1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 May 2022 10:42:39 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: खबर भागलपुर से आ रही है, जहां दिनदहाड़े ताबड़तोड़ पांच राउंड गोली चली है। कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक के पास एक युवक ने मुर्गा व्यवसायी पर ताबड़तोड़ 5 गोली फायरिंग की कर दी। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। इस घटना में मुर्गा व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए। जहां उसकी इलाज चल रही है। इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के लोगो से पिछताछ कर रही है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। फिलहाल, घायल मुर्गा व्यवसायी की हालत गंभीर बताई जा रही है।