बिहार: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहा था घर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jun 2022 02:32:42 PM IST

बिहार: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौट रहा था घर

- फ़ोटो

JAHANABAD: जहानाबाद में हुलासगंज-गया मुख्य मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक के पीछे बैठे उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए गया रेफर किया गया. दोनों पिता-पुत्र अपने गांव खिजरसराय थाना के तेलबिगहा से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पटना लौट रहे थे.


बताया जा रहा है कि मृतक विवेक की दादी का श्राद्धकर्म दो दिन पहले समाप्त हुआ था. बुधवार को वह अपने पिता विनोद कुमार के साथ पटना लौट रहा था. विवेक पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. पिता विनोद कुमार सासाराम जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. पटना से ट्रेन पकड़कर सासाराम के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे. घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


जानकारी के मुताबिक, विवेक पेट्रोल लेकर पंप से निकला. तभी सामने से आती एक गाड़ी को अचानक देख वह असन्तुलित हो गया और बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए. पिता को प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया. उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है. 


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है. घटना स्थल से एक चश्मा, ब्लूटूथ और बैग बरामद किया गया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.