1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 May 2022 12:11:49 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी में अपराधियों ने एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के हत्थापुर परसा गांव के पास की है। सोमवार की देर रात होटल मालिक भोज खाकर दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप की की गई है, जो हत्थापुर चौक पर होटल चलाता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात मृतक सुरेंद्र यादव गांव में भोज खाने की बात कह अपनी दुकान से निकला था। देर रात जब वह भोज खाने के बाद वापस अपनी दुकान पर लौट रहा था। इसी दौरान हत्थापुर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार उसकी जान ले ली।
देर रात तक जब होटल मालिक सुरेंद्र यादव घर नहीं पहुंचा तो परिजन किसी अनहोनी की आशंका से दहशत में आ गए। मंगलवार की सुबह सुरेंद्र का भाई दुकान पहुंचा तो कर्मियों ने बताया कि सुरेंद्र देर रात भोज खाने के लिए दुकान से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो मृतक की बाइक सड़क किनारे से बरामद हुए और पास ही खेत में उसका शव पड़ा हुआ था।
परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।