बिहार : बिरयानी हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स का धंधा, कस्टमर के साथ पकड़ी गई लड़कियां

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Tue, 15 Mar 2022 08:23:34 AM IST

 बिहार : बिरयानी हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स का धंधा, कस्टमर के साथ पकड़ी गई लड़कियां

- फ़ोटो

BETIYA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां राज्य के बेतिया जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जनता सिनेमा के पास बिरियानी हाउस में रेड डाला. इस दौरान बिरयानी हाउस में बने कमरे में दो लड़कियों, ग्राहक के साथ पकड़ी गई. 


जब होटल की तलाशी ली गई तो होटल में शराब और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया. सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई है. वही लड़कियों का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ में जो कस्टमर पकड़े गए हैं, साथ में उनका भी मेडिकल किया जाएगा.


जानकारी के अनुसार महिला थाना और नगर थाना की टीम ने कल देर रात्रि की छापेमारी की. इस रेड पुलिस ने 2 युवतियां और 3 युवक को किया गया है गिरफ्तार. बता दें की महिला थाना से चंद कदमों की दूरी पर चल रहा था सेक्स रैकेट का यह गोरख धंधा.