बिहार : बोरिंग चैंबर में गिरने से युवक की मौत, इलाके में अफरा - तफरी का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Sep 2023 11:53:59 AM IST

बिहार : बोरिंग चैंबर में गिरने से युवक की मौत, इलाके में अफरा - तफरी का माहौल

- फ़ोटो

JAMUI : बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां आज अहले सुबह बोरिंग के चैम्बर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। इसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हो गया है। आस -पास के लोगों में इस घटना को लेकर तरह - तरह की चर्चा की जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के सरसा गांव में 15 फीट बोरिंग के चेंबर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय लोगो ने इस घटना के सूचना गिद्धौर पुलिस को दी। जिसके बाद  सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को छानबीन कर रही है। इस घटना में मृतक युवक की पहचान सुभाष कुमार 20 वर्ष पिता उमेश भगत थाना क्षेत्र के सरसा गांव के रूप में हुई है।


इधर, इस घटना के बाद युवक सुभाष कुमार मोटर निकलने के लिए बोरिंग के चेंबर में उतरने के दौरान पैर फिसल गया और वह बेहोश होकर चेंबर में गिर गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।करीब दो घंटे के बाद जब युवक अपने खेत से नही लौटा तो परिजन खोजने के लिए खेत की ओर जहा वह चेंबर में मृत पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मृतक युवक को चेंबर से निकला गया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही चेंबर से मृतक युवक को निकलने के दौरान दो युवक घायल भी हो गए।