1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 30 Nov 2021 02:08:47 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक चाची के प्यार में पति ने पत्नी की जान ले ली.
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि मृतका के पति दिनेश चौहान का उनकी विधवा चाची से अवैध था. जिसका वह विरोध किया करती थी. सोमवार की रात्रि भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया.जिसके बाद पति ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को गला दबाकर हत्या कर दिया. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को गांव के बाहर स्थित कुएं में फेंक दिया.
आज सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव होने की सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने ससुराल के 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और फिर गावों वालों का भीड़ मृतका के घर में जमा हो गई.