1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 May 2022 04:00:55 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार के पुलिस और प्रशासनिक महकमे में रिश्वतखोरी का मामला कोई नया नहीं है, आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। निगरानी और अन्य एजेंसियों द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है बावजूद इसके घूसखोर अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां एक दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, कांटी थाने में तैनात ASI गोवर्धन राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक केस के अनुसंधान के लिए रिश्वत लेते दिख रहे हैं। आरोपी एएसआइ चाय की दुकान में केस की जांच के एवज में पीड़ित पक्ष से रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
घूसखोरी का वीडियो वायरल होने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा है कि वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो सत्य पाए जाने पर कांटी थाने में तैतान आरोपी एएसआइ गोवर्धन राम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।