बिहार : चोरों ने शहर में मचाया उत्पात,आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ा

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 25 Dec 2021 09:49:47 AM IST

बिहार : चोरों ने शहर में मचाया उत्पात,आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़ा

- फ़ोटो

NAWADA : इस वक्त नवादा से खबर आ रही है जहां नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्ततम इलाका प्रजातंत्र चौक पर स्थित उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गोपाल बोहरा के मार्केट में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान चोरों ने तीन स्टेशनरी की दुकानों का ताला तोड़कर नगद समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया. 


पीड़ित दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह कल रात्रि में भी दुकान बंद कर घर चले गए. तभी रात्रि में ही मार्केट के लोगों ने तीन दुकान में चोरी की घटना होने की जानकारी दिया. जिसके बाद आनन-फानन में तीनों दुकानदार दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. 


जिसके बाद घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों दुकान मिलाकर नगद समेत लाखों की सामान की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.