1st Bihar Published by: Saurav Updated Wed, 16 Feb 2022 03:30:13 PM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से खबर आ रही है जहां कोविड सेंटर के छत पर लैब टेक्नीशियन का पाइप से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है. जिसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मृतक बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं, जिनका नाम जितेंद्र कुमार है. बताया जा रहा है कि किसी ने हत्या कर कोविड-19 सेंटर की छत पर युवक को गमछा के सहारे पाइप से बांध दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें युवक सीतामढ़ी सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. फिलहाल कोविड-19 सेंटर में ड्यूटी बजा रहा था. लैब टेक्नीशियन जितेंद्र की संदिग्ध हालत में मिली शव को देखने से यह मर्डर का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला समझ कर जांच कर रही है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और परिवार वालों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है.