1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jun 2022 12:51:35 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: बिहार में अपराधियों का मनोबल किस हद तक बढ़ गया है, इसका एक मामला सामने आया है. वैशाली जिला में अपराधियों ने दिनदहाड़े साइबर कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
जानकारी के मुताबिक, घटना वैशाली के गोरौल थाना के पास स्टेशन रोड की है. जहां रुनझुन साइबर कैफे के संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना में साइबर कैफे विकास कुमार सिंह की मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि कैफे संचालक गोरौल थाना क्षेत्र के चकब्यास गांव का रहने वाला था. स्टेशन रोड में साइबर कैफे चलाता था.
आशंका जताई जा रही है कि विकास कुमार किसी केस में गवाह था. उसी को लेकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटी हुई है. लेकिन घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुए इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.