1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jul 2022 11:57:02 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां सोमवार की रात तीन युवकों ने मिलकर एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म की घटना के बाद सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गए. लड़की सिंघिया चौक पर एक कपड़े की दुकान में काम करती है. सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद होने के बाद वह घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में उसके साथ यह घटना हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी सोमवार की संध्या बाजार से घर लौट रही थी. सिंघियाघाट स्टेशन के समीप सुनसान जगह पर पहले से गांव के ही तीन युवक घात लगाए थे. लड़कों ने उसे देखते ही खींचकर झाड़ी में ले गए. इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सभी युवक लड़की को छोड़कर फरार हो गए. लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस दौरान लड़की बेहोश भी हो गई.
लड़की की बात सुनने के बाद परिजन उसे विभूतिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान पीटाई के क्रम में कुछ लोगों ने उसे भगा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता सदर अस्पताल पहुंचीं और लड़की का बयान लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.