1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 31 Jan 2022 09:23:09 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां मुसरीघरारी थाना के हरपुर ऐलोथ स्थित इंस्ट्राकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के दफ्तर में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने दी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात जब दफ्तर के कर्मी दिनभर के कैश का मिलान कर रहे थे. तभी 5 से 6 की संख्या में आए अपराधियो ने सुरक्षा गार्ड को कब्जे में ले लिया और अंदर घुसकर करीब दस लाख रुपए लूट कर निकल गए। अपराधियों ने दफ्तर में मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट भी की, दो कम्प्यूटर सिस्टम को तोड़ दिया और उनके मोबाइल भी छीन कर ले गए। दहशत फैलाने के लिए अपराधियो ने हवाई फायरिंग भी की।
बाइक सवार 5 से 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों के पास पिस्टल के अलावे बम भी था। जिसे दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात की सूचना पर मौके पर सदर डीएसपी समेत पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है और फुटेज में मिले कुछ सुराग के आधार पर छापेमारी की भी सूचना है।