1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 15 Apr 2022 04:44:08 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA : बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं वाबजूद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दो आभूषण दुकानों में जमकर लूटपाट की।
लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की और करीब 25 लाख के गहने लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों की एक पिस्टल और कई खोखे बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा टांड स्थित दोनों आभूषण की दुकानों में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने एक साथ धावा बोल दिया। पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने दोनों दुकानों से सोना-चांदी के गहनों समेत करीब 25 लाख की संपत्ति लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
इधर, पीड़ित दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चला रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की एक पिस्टल और कई खोखा को बरामद किया है। बताते चलें कि बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार आभूषण दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल के दिनों में अपराधी अगल-अलग जिलों में लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।