1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Sep 2024 04:47:37 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर में जमालपुर आरपीएफ ने जमालपुर स्टेशन पर खड़ी ब्रह्मपुत्र मेल के ए 1 कोच से सीट के नीचे पड़े 43.5 किलो गांजा को बरामद किया है। इसके बाद जब पूरी बोगी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो गाड़ी के अभयपुर पहुंचते पहुंचते आरपीएफ ने और भी गांजा बरामद किया।
दरअसल, जमालपुर आरपीएफ को सूचना मिली थी की कामख्या से न्यू दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल से भारी मात्रा में गंजा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद जब ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर स्टेशन पर लगी तो आरपीएफ के द्वारा ए 1 कोच में सर्च अभियान चलाया गया।
जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान कोच के एक सीट के नीचे से आरपीएफ ने तीन बैग बरामद किया, जो लावारिस अवस्था में रखे हुए थे। जांच किया गया तो उसमें 43.5 किलो गांजा पैक किया गया था। जिसके बाद रेल पुलिस ने दूसरी बोगियों मे भी तलाशी लेनी शुरू की।
जब ट्रेन जमालपुर से खुली तो आरपीएफ के द्वारा इस बोगी में और सघन जांच अभियान चलाया गया तो अभयपुर स्टेशन आते आते आरपीएफ को एक और सफलता हाथ लगी और अन्त सीटों के नीचे से भी लावारिस बैग बरामद किया गया। उसमें भी भारी मात्रा में गांजा पाया गया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।