Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी
1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Jan 2022 06:19:08 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार के बोधगया में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट के पर्दाफाश के लिए उस दलाल को चारा बना लिया जो लडकियां लाकर उनसे जिस्मफरोशी कराता था. दलाल के मोबाइल से ग्राहकों के पास लडकियों की तस्वीर और मैसेज गया कि माल है, आ जाओ. एक-एक कर 13 ग्राहक बोधगया शहर के एक मकान में पहुंच गये. जैसे-जैसे वे पहुंचते गये, वैसे-वैसे पुलिस उन्हें दबोचती गयी. इस सेक्स रैकेट में एक पत्रकार के साथ साथ कई सफेदपोश लोगों के नाम सामने आये हैं. पुलिस उनकी कुंडली खंगाल रही है.
दो दिन से हो रहा था खेल
दरअसल गया पुलिस ने दो दिन पहले बोधगया के महिमा गेस्ट हाउस में कुख्यात अपराधी चीकू बाबा को गिरफ्तार किया था. पुलिस जब होटल के कमरे में चीकू को गिरफ्तार करने पहुंची तो हैरान रह गयी. कुख्यात चीकू होटल के कमरे में दो लडकियों के साथ आपत्तिजनक हालत में था. पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ साथ लडकियों को भी हिरासत में ले लिया था. लडकियों ने बताया कि उन्हें कोलकाता के सोनागाछी से बुलवाया गया था. महिमा गेस्ट हाउस का मैनेजर उन्हें पैसे देकर बुलवाता है.
गया पुलिस ने महिमा गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था. गया के ASP आदित्य कुमार ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस ने महिमा गेस्ट हाउस में रेड कर रंगरेलियां मना रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया था. मैनेजर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह तो सिर्फ कुछ पैसे लेकर होटल का कमरा देता है. लडकियों को लाने का काम तो मुकेश उर्फ सुरेश ठाकुर और उसके सहयोगी शिव शंकर कुमार का है. वे दोनों ही सेक्स रैकेट के सरगना है. मैनेजर के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकेश उर्फ सुरेश ठाकुर और शिव शंकर कुमार को गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलागंज गांव से गिरफ्तार कर लिया.
माल है आ जाओ
सेक्स रैकेट के दोनों सरगना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की प्लानिंग की. दरअसल मुकेश और शिवशंकर ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी थी. दोनों ने बताया कि भले ही महिमा गेस्ट हाउस को पुलिस ने सील कर दिया है लेकिन सेक्स रैकेट आज भी चल रहा है. गेस्ट हाउस से सटे एक मकान में आज भी कारोबार चल रहा है. उस मकान में भी महिमा गेस्ट हाउस का मालिक ही सेक्स रैकेट चला रहा है. दोनों ने बताया कि कई ग्राहक तो अभी भी महिमा गेस्ट हाउस से सटे मकान में आने को बेताब हैं.
ये खबर मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया. पुलिस के कहे मुताबिक दलाल मुकेश ने ग्राहकों के वाट्सएप पर लडकियों की तस्वीर भेजनी शुरू की. इसका मतलब ये होता था कि बाहर से लडकी आ गयी. लडकियों की तस्वीरें जाते ही रंगरेलियां मनाने को बेताब लोगों के फोन मुकेश के मोबाइल पर आने लगे. जैसे जैसे मुकेश के मोबाइल फोन पर आते गए, वैसे-वैसे उन्हें बताया गया कि ‘माल’ है आ जाओ. वहीं पुलिस उस मकान के साथ साथ आस पास के घरों में भी सिविल ड्रेस में तैनात थी. जैसे जैसे ग्राहक आते गये वैसे वैसे पुलिस उन्हें दबोचती गयी. इस तरह 13 ग्राहक गिरफ्तार कर लिये गये. दोनों दलालों के साथ पुलिस ने इस तरह कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कई सफेदपोशों का खुलासा
पुलिस बता रही है कि सेक्स रैकेट के सरगना के मोबाइल के वाट्सएप चैट में बोधगया और उसके आसपास के कई सफेदपोशों के नाम उजागर हुए हैं. ये वे लोग हैं जो रंगरेलियां मनाने के लिए महिमा गेस्ट हाउस और उसके बगल के मकान में अक्सर आते थे. दलाल मुकेश लड़कियों की तस्वीर अपने ग्राहकों को भेजता था. तस्वीर के साथ हर लड़की की कीमत भी होती थी. शक्ल सूरत के हिसाब से पैसे तय होते थे. ग्राहक जिस लड़की को सिलेक्ट करता था उसे वही लड़की पेश की जाती थी. इसका पूरा डिटेल मुकेश के वाट्सएप चैट में प्रमाण सहित मौजूद हैं. इतना ही नहीं सफेदपोशों के साथ हुई पैसे की डील के भी प्रमाण भी मुकेश के मोबाइल में मौजूद हैं.
हालांकि, पुलिस ने सफेदपोशों के नाम उजागर नहीं किए हैं. पुलिस ने बताया है कि एक गेस्ट हाउस को किसी यूट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर लिया था और उसका स्ट्रिंगर इस नेटवर्क में शामिल था. वहीं, एक कथित समाजसेवी सहित औरंगाबाद जिले के निजी बीमा कंपनी के मैनेजर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बोधगया के दर्जनों सफेदपोश लोग भी इस नेटवर्क से जुड़े हैं. उनकी तलाश की जा रही है. अब तक इस मामले में राजा कुमार, शुभम कुमार, अब्दुल कलाम, आदित्य कुमार, कृष्णा कुमार पांडेय, शुभम कुमार, राजा साह, आनंद कुमार, गुलशन कुमार, अविनाश कुमार, अमर कुमार, आयुष्मान तिलक, प्रशांत आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.