बिहार: घर के बाहर सो रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jun 2023 12:16:14 PM IST

बिहार: घर के बाहर सो रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका

- फ़ोटो

SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भड़ जमा हो गई है और पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है। ग्रामीण एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं। घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के राघोडिहरा गांव की है।


मृतक की पहचान राघोडिहरा गांव निवासी 90 वर्षीय किसान श्रीधन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि श्रीधन सिंह खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की रात खाना खाने के बाद वे घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुनकर जबतक परिजन मौके पर पहुंचे बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।


ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। किस कारण से किसान की हत्या की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।