India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Mar 2022 09:32:49 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: प्रेमिका का MMS बनाना एक प्रेमी को काफी महंगा पड़ गया। आपत्तिनजक तस्वीरें दिखाकर प्रेमी अपने साथ रहने के लिए प्रेमिका को मजबूर करता था। प्रेमी की इस हरकत से आजिज होकर उसने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दे दी। प्रेमिका के घरवालों को यह बात नागवार गुजरी। जिसके बाद प्रेमिका के पिता सुबोध मंडल, चचेरे भाई आनंद कुमार और गुलशन ने युवक को अपने घर पर बुलाया। पांच लोगों ने मिलकर रिकेश कुमार की इस कदर पिटाई किया कि उसकी जान चली गयी।
युवक की हत्या के बाद उसके शव को जमैल बहियार में फेंक दिया गया। एसपी की माने तो इस हत्याकांड में सुबोध मंडल, आनंद कुमार, गुलशन कुमार, सरोज कुमार के साथ-साथ पप्पू मंडल, रेणु देवी और प्रेमिका शामिल हैं। पुलिस ने रेणु देवी, सरोज कुमार और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि 4 मार्च की रात चौसा के फुलौत पूर्वी निवासी बुद्धदेव राय के पुत्र रिकेश कुमार का अपहरण आलमनगर थाना के कुंजौरी गांव के पास से किया गया था और 5 मार्च की सुबह रिकेश की बाइक लावारिस हालत में कुंजौरी गांव के पास मिली थी।
जिसके बाद आलमनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में रिकेश कुमार की बरामदगी के लिये टीम का गठन किया गया और 6 मार्च की शाम को पुलिस को यह सूचना मिली कि फुलौत पश्चिमी अंतर्गत जमैल चौड़ मकई बहियार में एक अज्ञात शव मिला है।
शव की पहचान रिकेश कुमार के रूप में की गयी। वही जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि जबरन प्यार के मामले में प्रेमिका ने ही युवक को झांसे में रखकर घर बुलाया और प्रेमिका के घर वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जिसमें प्रेमिका के माता-पिता, तीन चचेरे भाई व बहनोई शामिल थे। मामले को लेकर प्रेमिका, प्रेमिका की मां व बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। इस दौरान रिकेश से उसकी फोन पर बातचीत भी होनी शुरू हो गयी। इसी दौरान रिकेश का आना जाना उसके घर पर होने लगा। तभी रिकेश ने प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।
पूछताछ के क्रम में सुबोध मंडल की पुत्री ने बताया कि कुछ माह पूर्व मैट्रिक परीक्षा के दौरान उसकी मित्रता मृतक रिकेश कुमार से हो गयी थी, दोनों एक दूसरे प्रेम करते थे और फोन पर वार्ता होती थी. इसी बीच प्रेमी, प्रेमिका के घर आन जान होने लगा. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका कुछ आपत्तिजनक तस्वीर भी ले लिया था।आपत्तिनजक तस्वीरें दिखाकर प्रेमी अपने साथ रहने के लिए प्रेमिका को मजबूर करता था। प्रेमी की इस हरकत से आजिज होकर उसने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दे दी। प्रेमिका के घरवालों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।