शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Jul 2023 10:05:44 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां गर्ल्स हाईस्कूल गेट के सामने बदमाशों के तरफ से बम विस्फोट कर इलाके को दहला दिया है। बम विस्फोट की घटना के बाद इलाके के लोग के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है। यह घटना बरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी और सरयू देवी मोहनलाल गर्ल्स हाई स्कूल के गेट पर हुई है।
दरअसल, भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान स्थित कमलनगर कॉलोनी में अपराधियों ने बम पटक कर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। अपराधियों के दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बम पटकने के बाद मौके पर मौजूद एक किशोर ने सभी दुकानदारों को उसे हफ्ता (रंगदारी) देने की धमकी दी। नहीं तो सभी दुकानों में घुसकर वह बम विस्फोट कर देगा। यह कहते हुए वहां से फरार हो गया।
वहीं, इस सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू की। जिसमें बम पटक कर विस्फोट करने वाले एक किशोर की पहचान कर उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मिरजान रोड पर सरयू देवी बालिका उच्च विद्यालय के पास बम धमाके की आवाज हुई। उस वक्त इलाके की लगभग सभी दुकानें खुली थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कुछ ही देर बाद पास के ही कमलनगर कॉलोनी मोहल्ले की गली में खुली हुई कुछ दुकानों के सामने सीढ़ी पर भी बम पटक कर धमाका किया गया।
वहीं, इस दौरान एक किशोर को लोगों ने उसे हर सप्ताह रंगदारी देने की मांग को लेकर धमकी देते हुए सुना। जब तक लोग एकजुट होकर उसे पकड़ते, वह वहां से फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची बबरगंज और मोजाहिदपुर दोनों ही थानों की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। घटनास्थल से पुलिस ने स्प्लिंटर भी बरामद किया है और विस्फोट वाले स्थलों पर धमाके से हुआ धब्बा भी देखा गया।
इधर, बबरगंज पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किशोर की पहचान कर ली गयी है तलाश में छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके का ही रहने वाला सूरज नाम के अपराधी का यह कारनामा है। लेकिन लोग भयभीत हैं और उसका नाम लेने से भी डर रहे हैं।