1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Jul 2022 11:22:22 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा सदर अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया है. गुरुवार की रात कैदी हथकड़ी खोलकर फरार होने में सफल रहा. कैदी की पहचान विनय कुमार उर्फ छोटू यादव के रूप में हुई है. 10 अक्टूबर 2020 से वह हत्या से जुड़े मामले में जेल में बंद था. पुलिस ने 8 जुलाई को उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक, कैदी की पैर सुन्न हो जाती थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था. विनय कुमार हत्या के मामले में 10 अक्टूबर 2020 से जेल में था. कैदी की गंभीर बीमारी को देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीती रात वह पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी खोलकर फरार हो गया.
माना जा रहा है कि भागने में उसने किसी वाहन का सहारा लिया है, क्योंकि वह चलने में काफी लाचार था. उसके पैर में दिक्कतें थी, जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल भर्ती कराया गया था. हैरानी की बात है कि आज हत्या मामले में न्यायालय में फैसला आने वाला था और उससे पहले वह फरार हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मफिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.