1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Mar 2022 11:52:39 AM IST
- फ़ोटो
BIHAR SHARIF : इस वक्त खबर बिहार के बिहारशरीफ से आ रही है जहां खलासी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भुरल यादव की मौत बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मौत की खबर सुनकर परिवार वालों में कोहराम मच गया.
दरअसल भूरल यादव को पावापुरी थाना पुलिस ने खलासी की हत्या के आरोप में बीते 9 जनवरी को मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. भूरल झारखंड से मोतिहारी जाने के दौरान पावापुरी इलाके के भारत लाइन होटल के समीप खलासी की हत्या कर दी थी. इसी आरोप में भूरल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इधर परिवार वाले मोतिहारी पुलिस के ऊपर टॉर्चर करने का आरोप लगा रही है. मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने उनकी बेरहमी से पिटाई की उसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और तब से उनका इलाज चल रहा था.