1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jul 2022 09:59:52 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। नालंदा के बिहार थाना इलाके में एक होटल के अंदर प्रेमी जोड़े की डेड बॉडी मिली है। इस घटना के बाद होटल में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर होटल संचालकों की तरफ से बताया गया है कि पति–पत्नी के बताते हुए दोनों ने होटल में कमरा लिया था। एक दिन पहले दोनों ने दिल्ली जाने की बात कहते हुए होटल में कमरा बुक कराया था। दोनों ने रात का खाना भी खाया लेकिन आज सुबह कमरे में जब कोई हलचल नहीं हुई तो होटल के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
होटल प्रबंधन की तरफ से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे से मिल रही बदबू के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो बेड पर दोनों की डेड बॉडी मिली। पुलिस इस घटना को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बच रही है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी युगल थे और शायद घर से भागे हुए थे।
पुलिस ने दोनों की पहचान भी की है। युवक का नाम रॉकी कुमार है, जो नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि सोनम कुमारी लखीसराय की रहने वाली थी। इन दोनों के परिजनों को जानकारी दी जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों की डेड बॉडी भेज दी है।