1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Wed, 05 Jan 2022 01:48:05 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है. जिले में इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर दो लाख से अधिक रूपए अपराधियों ने लूट लिए. अपराधियों ने इस दौरान केंद्र संचालक के आंख में मिर्ची भी फेंकी.
आनन फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि संचालक के जांघ में गोली मारी गई है. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के मधेपुरा से जानकीनगर अपने केंद्र जाने के दौरान इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल संचालक का नाम कृष्णकांत है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घायल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने फोन पर इस घटना की पुष्टि की है.