1st Bihar Published by: SONU Updated Wed, 18 Jan 2023 12:52:06 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। यहां एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। नवादा शहर के होटल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने इस रैकेट का खुलासा किया है।
सेक्स रैकेट के खुलासे से जुड़ी जो खबर अब तक सामने आई है उसके मुताबिक नवादा के प्रसाद बीघा स्थित होटल गैलेक्सी में यह रैकेट चल रहा था। पुलिस ने यहां एक्शन लेते हुए संचालक समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक लड़की भी पुलिस की पकड़ में आई है हालांकि कई लड़कियां होटल से निकल भागने में कामयाब रही हैं।
सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद इस पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। लोग यह देखकर हैरत में हैं कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके में कैसे सेक्स का कारोबार चल रहा था। होटल से पुलिस ने पावर बूस्टर टेबलेट के अलावा कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।