बिहार: बैरिकेडिंग हटाने के मामले में जेडीयू विधायक सहित 4 पर एफआईआर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 May 2021 09:16:38 AM IST

बिहार: बैरिकेडिंग हटाने के मामले में जेडीयू विधायक सहित 4 पर एफआईआर

- फ़ोटो

BHAGALPUR: कंटेनमेंट जोन में नवगछिया स्टेशन के पास की गई बैरिकेडिंग हटाने के मामले में गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नवगछिया थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। 




थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया के बीडीओ प्रशांत कुमार और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। केस के आईओ एसआई वीरेंद्र कुमार को बनाया गया है। इधर, डीआईजी सुजीत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि मंगलवार की शाम विधायक गोपाल मंडल का काफिला स्टेशन रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान विधायक ने अपने सुरक्षा गाड़ी से बैरिकेडिंग हटवा दी थी। इसी मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है।


जब वायरल वीडियो के बारे में विधायक गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'अगर हम किसी को फोन करके बुला कर हटाने के लिए कहते तो हमपर मुकदमा हो सकता था। इसलिए हमने नहीं कहा। हम लड़ाकू आदमी हैं, हम सब काम अपने से करते हैं। किसी कार्यकर्ता को कुछ नहीं होने देंगे, अपने से बंदूक राइफल लेकर उतरेंगे और जो देना होगा वो देंगे। हम उस समय प्रशासन में किससे कहते, हम तो वहां फंस गए थे। हमको पैखाना लगा हुआ था, हम वहां से कैसे निकलते। दोनों ही बात थी पैखाना भी लगा हुआ था और भूख भी लगी हुई थी।'