1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Jul 2023 08:03:18 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों के लिए किसी भी वारदात को अंजाम देना बायं हाथ का खेल हो गया है। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी है। अपराधियों ने फोन कर कहा है कि जिस तरह से उनके मामा का मर्डर किया था उसी तरह उन्हें भी मौत के घाट उतार देंगे। धमकी मिलने के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष का परिवार खौफ में है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, गया जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है। बीते 30 जून की शाम जब शीतल यादव अपने एपी कालोनी स्थित घर में मौजूद थे, तभी उनके मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया था। शीतल यादव के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स ने खुद को सत्येंद्र यादव बताया था और कहा था कि तुम्हारा भी हश्र तुम्हारे मामा की तरह करेंगे। धमकी मिलने के बाद शीतल यादव के परिजन दहशत में हैं।
शीतल यादव ने घटना की जानकारी स्थानी रामपुर थाने के साथ साथ गया के एसएसपी को भी दी है। घटना की जानकारी मिलते ही गया पुलिस एक्शन में आ गई है और मामले के छानबीन में जुट गई है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस मोबाइल नंबर कॉल डिटेल खंगाल रही है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।