ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Bihar School Mobile Ban: बिहार के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल पर लगा बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश; जानें क्या है वजह Muzaffarpur train incident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, ब्रेक वाइंडिंग की खामी से उठा धुआं, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन Bihar Election : तेज प्रताप यादव बोले– महुआ अब हमारे नाम से जाना जाता है, महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से होगा बदलाव Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग पाकिस्तान में कार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, रक्षा मंत्री ने काबुल को जिम्मेदार ठहराया Bihar Election 2025: “मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है", वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर तेजस्वी यादव का बयान Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह?

बिहार के 40 विधायकों ने संपत्ति को लेकर गलत जानकारी दी, आयकर विभाग की जांच में बड़ा खुलासा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jun 2022 07:31:14 AM IST

बिहार के 40 विधायकों ने संपत्ति को लेकर गलत जानकारी दी, आयकर विभाग की जांच में बड़ा खुलासा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के राजनेताओं ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। मामला चुनाव लड़ते वक्त दिए गए हलफनामे में जानकारी छिपाने का है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले 243 में 40 विधायकों ने अपनी संपत्ति की गलत जानकारी हलफनामे में दी। इन 40 विधायकों में से 10 ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति के ब्योरे में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मिली है। कुछ की संपत्ति हलफनामे में दर्शायी गयी संपत्ति से 20 करोड़ तक ज्यादा है तो कुछ की 10 करोड़ से अधिक पायी गई है। संपत्ति को लेकर जानकारी छिपाने वाले विधायकों में जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी, हम, कांग्रेस समेत अन्य दलों के सदस्य शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ तो नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं। आयकर विभाग की जांच में यह बातें सामने आयी हैं। विधायकों की संपत्ति की जांच कर इसकी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी गयी है।


सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की रिपोर्ट में 40 विधायकों की तरफ से संपत्ति की गलत जानकारी देने का पूरा डिटेल दिया गया है। विधानसभा चुनाव हारने वाले दो अन्य नेताओं ने भी अपनी संपत्ति का गलत ब्योरा दिया है। संपत्ति की गलत जानकारी देने वाले वाले विधायकों पर क्या कार्रवाई होगी यह केंद्रीय चुनाव आयोग तय करेगा। गलत हलफनामा देने वालों की सदस्यता तक जा सकती है। हालांकि इसकी प्रक्रिया लंबी है। संपत्ति की।असली जानकारी छिपाकर या कम दिखाकर आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) दायर करने के आरोप में इनको मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और हम के विधायक के जीतन राम मांझी की संपत्ति से जुड़े हलफनामे में भी गड़बड़ी है हालांकि उन्होंने इस बाबत जुर्माना देने की पहल करते हुए सुधार करने की बात कही है। इसी तरह अन्य विधायकों की बात करें तो आरजेडी के विधायक अनंत सिंह, रीत लाल यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव की संपत्ति के ब्योरे में भी जानकारियां छुपाए जाने की खबर है। चुनाव हारने वाले नेता जैसे कौशल यादव और हुलास पांडे की संपत्ति के बारे में भी गलत जानकारियां सामने आई हैं। 


इन विधायकों ने जितनी चल और अचल संपत्ति है, उससे कम दिखाया गया है। कुछ ने संपत्ति का वास्तविक का मूल्य काफी कम करके बताया है। ऐसे ही एक विधायक ने पटना के बेहद पॉश इलाके में मौजूद अपनी संपत्ति को महज कुछ लाख का बताया है, जबकि हकीकत में इसकी कीमत करोड़ों में है। बैंक में जमा कैश और अन्य संपत्ति का ब्योरा भी छुपाया गया है। आईटीआर जितने का दायर करते हैं, उससे भी कम करके संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत किया है। कुछ ने पत्नी और बच्चों के नाम की संपत्ति का जिक्र ही नहीं किया है।