Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक फरार Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 10 Jun 2021 04:35:42 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. दरअसल जिले के दाउदनगर उपकारा में बंद एक कैदी को सिपाही ने जानवर की तरह पीटा है. पुलिस ने डंडे से मारकर कैदी की दी चमड़ी उधेड़ दी है. मामला प्रकाश में आने के बाद औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बताया जा रहा है कि दाउदनगर उपकारा में बंद कैदी विकास कुमार को जेल से रिहा करने से पहले सिपाही द्वारा जमकर पीटा गया. पिटाई महज नजराना 500 नहीं देने को लेकर की गई बुरी तरह से घायल विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. घायल विकास ने बताया कि 31 मई को शराब पीने के एक मामले में जेल भेजा गया था. वह दाउदनगर कारा में बंद था मंगलवार को उसकी जमानत होने के बाद उसका भाई बेल बॉन्ड साइन कराने के लिए दाउदनगर पहुंचा था. जेल के सिपाही आरके यादव को उसके जमानत होने की जानकारी मिल गई थी, जो कि गेट पर तैनात है. उसने बेल् बांड साइन होने से पहले उसने 500 रुपये देने को कहा तो विकास देने से मना कर दिया.
विकास ने कहा कि वह जेल में बंद है और उसके पास पैसे नहीं है. सुबह 11:30 बजे से उसके भाई को वहां इधर से उधर भगाया जाता रहा. शाम में जब उसके भाई ने पैसे देने की बात स्वीकार कर ली तो बेल् बांड साइन कर दे दिया गया. उसने 100 रुपये वहां गेट पर सिपाही को दिए थे. बुधवार को उसका भाई दाउदनगर कारा पर आया लेकिन उससे पहले करीब 11:30 बजे उसकी जमकर पिटाई की गई.
सिपाही रंजीत कुमार और किसी दूसरे कांड में बंद कैदी बिट्टू यादव ने उसे पीटा उसके पीठ, बांह और पैर पर जमकर लाठी-डंडे से वार किया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. केवल पैसे नहीं देने और गलत का विरोध करने के कारण उसकी यहां पिटाई की गई. उसे कई लोगों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उस दिन में खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया. देर शाम उसे यहां से रिहा किया गया, जब उसके भाई ने उसकी हालत देखी तो वह फफक कर रो पड़ा.
परिजनों ने इसकी शिकायत वहीं अधिकारियों से करने की बात कही है. इस संबंध में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मामला जेल से संबंधित है. जेल अधीक्षक को इसकी जांच करने के लिए कहा जाएगा. किसी के साथ भी अनावश्यक मारपीट की बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि सिपाही ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. उसे सस्पेंड कराया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया जा रहा है.
शहर के ही रहने वाले विकास कुमार मिश्रा आरो मशीन की मरम्मत का काम करते हैं. पिछले कई सालों से वह इस काम में लगे हुए हैं. विकास ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसने हल्की शराब पी थी और मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसे जांच के दौरान पकड़ा था. पहली बार वह शराब पीने में जेल जा रहा था. इससे पहले उसने कभी कोई अपराध नहीं किया है.
विकास ने बताया कि बुधवार को जेल में उसे जानवरों की तरह पीटा गया. जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई. इस पिटाई से वह आहत महसूस कर रहा है. उसने कहा कि जिला प्रशासन इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करें.