ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार

बिहार: एक गिलास पानी के लिए मर्डर, ग्रामीणों ने दिव्यांग को पीट-पीटकर मार डाला

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 05 Jun 2021 01:54:40 PM IST

बिहार: एक गिलास पानी के लिए मर्डर, ग्रामीणों ने दिव्यांग को पीट-पीटकर मार डाला

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक गिलास पानी के लिए ग्रामीणों ने दिव्यांग शख्स की हत्या कर दी. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की है, जहां बड़ैपुरा गांव के कुरहा जलकर के पास एक गिलास पानी पीने के कारण कुछ ग्रामीणों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बाद में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसके दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान  बड़ैपुरा के रहने वाले छोटेलाल सहनी (50) के रूप में की गई है. दिव्यांग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


मृतक छोटेलाल सहनी की पत्नी मिथलेश देवी ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुरहा जलकर पर मछली निकालने लोग गए थे. उनके दिव्यांग पति छोटेलाल साहनी भी मछली लाने गए थे. तेज धूप रहने के कारण प्यास लगने पर उनके पति ग्रामीण बड़ैपुरा निवासी दिनेश सहनी का पानी पीने लगे. अपने ग्लास में पानी पीता देख दीपक साहनी और दिनेश साहनी ने छोटेलाल सहनी को लाठी डंडा से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. 


किसी तरह वह अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घर आए. मिथलेश देवी ने बताया कि घायल पति को इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया. शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी एवं बेटे-बेटियां रो-रो कर बार-बार बेहोश हो जा रहे थे. 


आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण ग्रामीणों ने चंदा कर दिव्यांग छोटे लाल सहनी का इलाज कराया था. उनकी मौत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दाह संस्कार की भी व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि एक गिलास पानी पी लेने की सजा मौत नहीं हो सकती है. यह जघन्य अपराध है. हत्या आरोपित को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलवाले का काम करें. 


छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि एक हत्यारोपी दिनेश सहनी को गिरफ्तार किया गया है. घटना को गंभीरता से लिया गया है. बचे हुए सभी हत्या आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि मृतक के स्वजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.