Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव में 10 मंत्री, दो पूर्व डिप्टी सीएम और तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर प्रतिष्ठा, मिलेगा जनता का आशीर्वाद? Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव में 10 मंत्री, दो पूर्व डिप्टी सीएम और तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर प्रतिष्ठा, मिलेगा जनता का आशीर्वाद? Munger Violence : मुंगेर में दो पक्षों में भिड़ंत, मतदान के दिन ही लाठी डंडे से मार पीट का वायरल; अब दो अरेस्ट Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी ने खूब किया हवाई सफर, सड़कों पर दिखे CM नीतीश, मोदी-शाह ने भी लगाया कैंप; जानिए कितना बदलेगा बिहार का माहौल कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश Bihar election violence : मोकामा में नहीं थम रहा बाहुबलियों के आंतक का राज ! अब निर्दलीय कैंडिडेट के ऊपर थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला ; जानिए किस पर लग रहा आरोप Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar News: बिहार राज्य महिला आयोग करेगा गर्ल्स हॉस्टलों का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और पोषण व्यवस्था पर रहेगी खास नजर
1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Jun 2021 07:58:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गुरुवार को बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. मेरिट लिस्ट के आधार पर इसबार 2062 दारोगा का चयन किया गया है, जिसमें 755 महिलाएं शामिल हैं. छपरा जिले की रहने वाली दुकानदार की बेटी शोभा कुमारी ने भी दारोगा बहाली परीक्षा में बाजी मारी है.
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव के रहने वाले जनवितरण प्रणाली दुकानदार अनिल मांझी की बेटी शोभा कुमारी का चयन दारोगा के रूप में हुआ है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में शोभा ने बाजी मारी है. शोभा पहले से ही बिहार पुलिस में कार्यरत है. वह वर्तमान में सिपाही के पद पर नवादा में पोस्टेड है.
दारोगा के पद पर चयनित होने के बाद शोभा के गांव और परिजनों के बीच ख़ुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि शोभा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हनुमानगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हासिल की. उसके बाद सढवरा 10+2 शांति रमन उच्च विद्यालय से उसने इंटर की पढाई पूरी की. जेपी यूनिवर्सिटी छपरा से ग्रेजुएशन पास कर वह अब दारोगा बन गई है. शोभा ने बिहार पुलिस में दरोगा बनने का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया.
आपको बता दें कि बिहार पुलिस और कारा एवं सुधार सेवाओं के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली हुई है. मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम रूप से 2062 का चयन किया गया है. इनमें सामान्य वर्ग के 524 पुरुष और 288 महिला, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 136 पुरुष एऔर 2 महिला, बीसी श्रेणी में 154 पुरुष और 82 महिला और ईबीसी में 233 पुरुष और 129 महिलाओं का चयन किया गया है. वहीं एससी में 206 पुरुष और 124 महिला, एसटी में 14 पुरुष और सात महिलाएं चयनित हुई हैं. कुल मिलाकर 1307 पुरुष एवं 755 महिला अभ्यर्थियों का चयन दारोगा पद के लिए किया गया है.
सार्जेंट के पद पर 137 पुरुष और 78 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें सामान्य कोटि के 52 पुरुष और 26 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं ईडब्ल्यूएस में 15 पुरुष और पांच महिला, बीसी में 17 पुरुष और नौ महिला, ईबीसी में 26 पुरुष और 14 महिला, एससी में 25 पुरुष और 13 महिला तथा एसटी कैटेगरी में एक पुरुष और दो महिलाओं को सार्जेंट पद के लिए चुना गया है.
कारा सहायक अधीक्षक के पद पर कुल 125 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. सामान्य श्रेणी में 33 पुरुष और 17 महिला, ईडब्ल्यूएस में आठ पुरुष और चार महिला, बीसी में नौ पुरुष और पांच महिला अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है. इनके अतिरिक्त ईबीसी में 14 पुरुष और आठ महिलाएं, एससी में 12 पुरुष और सात महिलाएं तथा एसटी श्रेणी में एक पुरुष ने सफलता हासिल की है.