ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, "हर हर महादेव" से गूंजा शहर Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों में फैला पानी; DM ने जारी किए सख्त निर्देश Bihar News: चर्चा में इस DCLR के कारनामें, लंबे समय तक दबाए रहे हजारों मामले; निलंबन के दिन लगा दी आदेशों की झड़ी Bihar News: गर्लफ्रेंड से मिलने गए मास्टर साहब, ग्रामीणों ने करवा दी शादी; बचे दहेज़ के लाखों रुपए Bihar News: हत्या मामले में फरार लल्लू मुखिया पर कुर्की-जब्ती की तैयारी, सरेंडर के अलावा अब कोई विकल्प नहीं Bihar Crime News: प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा भारी, लड़की के भाई ने पिता को मारी गोली; आरोपी फरार Bihar Voter List: बिहार में लाखों लापता वोटर्स और हजारों अवैध प्रवासी, चुनाव आयोग के खुलासे के बाद मचा हड़कंप Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए चेतावनी जारी BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम नीतीश बोले.. गांव में विकास योजनाएं ना रुकें

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Jun 2021 09:58:08 PM IST

ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, सीएम नीतीश बोले.. गांव में विकास योजनाएं ना रुकें

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ सीएम नीतीश ने अन्य विभागों की समीक्षा बैठक का दौर शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और साथ ही साथ यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर महामारी के कारण गांवों में विकास योजनाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान कई प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया है. 


मुख्यमंत्री ने कहा है कि ग्रामीण पथों का मेनटेनेंस विभाग द्वारा ही करायें, इससे खर्च में भी कमी आयेगी और कार्य की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों का एक्सपेंशन एवं उनका बेहतर मेनटेनेंस होने से सड़कें तो अच्छी दिखेंगी ही, इससे आवागमन भी सुलभ होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय इंजीनियरों द्वारा अच्छे ढ़ंग से सड़कों का मेंटेनेंस किये जाने पर उनकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सड़कों के बेहतर मेनटेन रहने से हम सबको भी आत्मसंतुष्टि होगी। चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक निरीक्षण कार्य पूरे कमिटमेंट के साथ करें।


सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना तथा ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के अंतर्गत छूटे हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा है। मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अंतर्गत बने पुलों का निरीक्षण और मैंटेनेंस तो हो ही, नए निर्मित पुलों, जिनका एप्रोच कार्य बाकी है उसे भी ठीक करायें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत सुलम संपर्कता प्रदान करने हेतु जो सर्वे कराये गये हैं उनकी अच्छी तरह से वेरीफिकेशन करवा लें। ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों का एक्सपेंशन एवं उनका बेहतर मेनटेनेंस होने से सड़कें तो अच्छी दिखेंगी ही, इससे आवागमन भी सुलभ होगा। विभागीय इंजीनियरों द्वारा अच्छे ढ़ंग से सड़कों का मेंटेनेंस किये जाने पर उनकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सड़कों के बेहतर मेनटेन रहने से हम सबको आत्मसंतुष्टि होगी।


बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल सहित ग्रामीण कार्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंता जुड़े।