1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Mar 2024 08:28:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की एनडीए सरकार ने राज्य के दो नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। पूर्व मंत्री और जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को सरकार ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है जबकि हम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अनिल कुमार को Y कैटेगरी सुरक्षा दी गई है।
दरअसल, बिहार सरकार में काफी समय तक मंत्री रहे संजय कुमार झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी मानें जाते हैं। पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में जेडीयू की तरफ से संजय कुमार झा को अपना उम्मीदवार बनाया था। राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब बिहार सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
बिहार सरकार ने राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है जबकि एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अनिल कुमार की सुरक्षा को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। बिहार सरकार ने हम विधायक अनिल कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है और इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बता दें कि Z श्रेणी की सुरक्षा में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी जबकि Y श्रेणी में 8 कर्मियों का सुरक्षा विवरण होता है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और अन्य पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।