ब्रेकिंग न्यूज़

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का चुड़ैल ने किया पीछा, दुल्हन समझने की भूल पड़ी भारी; जानिए... उस रात का डरावना सच! Bihar News: बिहार में यहां GRP को मिले बॉडी वार्न कैमरे, अब हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर INDIAN RAILWAY : चुनाव से पहले बिहार पर खूब मेहरबान हो रही मोदी सरकार, अब मिलेगा एक और नया उपहार CJI B.R. Gavai: तीसरे नंबर पर था, फिर भी बना CJI... गवई ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र RAOD ACCIDENT : तेज रफ़्तार का कहर, 20 फीट नीचे पानी भरे गड्ढे में गिरी तेज रफ्तार कार; 3 की मौत Bihar Bhumi: जमीन रजिस्ट्री में 2 करोड़ का घपला, 5 महिलाओं ने मिल कर दिया बड़ा कांड; कोर्ट से जारी हुआ आदेश Transfer Posting : बिहार चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बदलाव, कई थानों के SHO हुए इधर-उधर Bihar News: दिल्ली-पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए... पूरी डिटेल पाकिस्तान के खिलाफ खूब विकेट चटकाता है यह भारतीय गेंदबाज, Asia Cup 2025 में भी इस चैंपियन पर टिकी रहेंगी फैंस की निगाहें Asia Cup 2025 में बुमराह नहीं खेलेंगे सभी मैच? एबी डिविलियर्स का बड़ा खुलासा.. इस गेंदबाज को बताया सबसे चालाक

बिहार के दो पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड, 17 को पुलिस मेडल, दो अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 14 Aug 2023 04:48:37 PM IST

बिहार के दो पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड, 17 को पुलिस मेडल, दो अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के दो पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, दो पुलिस पदाधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 17 अन्य को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान पाने वाले पुलिस पदाधकारियों के नाम का एलान किया गया है.


बिहार के जिन दो पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा उनमें पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुशील कुमार और सब इस्पेक्टर अनिरूध कुमार शामिल है. सुशील कुमार फिलहाल में मधुबनी में तैनात हैं, वहीं, अनिरुध कुमार लखीसराय में पोस्टेड हैं. 


केंद्र सरकार ने बिहार के दो पदाधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित करने का एलान किया है. विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल पाने वालों में डीजी (ट्रेनिंग) प्रीता वर्मा और डीजी (बीएसएपी) अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर का नाम शामिल हैं. बता दें कि 25 साल की सेवा कर लेने वाले आईपीएस अधिकारियों को ये मेडल दिया जाता है.


वहीं, केंद्र सरकार ने बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल देने का भी एलान किया है. उन्हें सराहनीय काम के लिए पुलिस मेडल मिला है. जिन्हें पुलिस मेडल देने का एलान किया गया है उनमें मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार, कटिहार के रेल एसपी संजय भारती, सोनपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार, छपरा सदर के एसडीपीओ संतोष कुमार, पटना के एएसपी अजय कुमार, समस्तीपुर के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, एसटीएफ के इंस्पेक्टर वीरेद्र कुमार मेधावी, पटना के एसआई गुलाम मुस्तफा, सीआईडी के एसआई इस्तखार खान, सीआईडी के एएसआई बिन्नू रजक, राहुल कुमार, कमल झा, हवलदार अंगद सिंह यादव, विजय कुमार सिंह, सिपाही अमरेन्द्र कुमार मिश्रा,  राहुल कुमार, और शंभु कुमार, कांस्टेबल का नाम शामिल है. 


नक्सलियों से मुकाबले के लिए मिला गैलेंट्री

बिहार के जिन दो पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड मिला है उनमें एसपी सुशील कुमार और सब इंस्पेक्टर अनिरूद्ध कुमार का नाम शामिल है. 2022 में दोनों लखीसराय में पदस्थापित थे. 30 जनवरी 2022 को पुलिस को सूचना मिली कि मोस्ट वांटेड नक्सली अनुज दा उर्फ परवेज दा उर्फ सहदेव सोरन, अर्जुन कोड वीरेंद्र कोड़ा , बालेश्वर कोटा जगदीश कोड़ा और रेणुका कोड़ा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन नक्सलियों का एक गिरोह किसी ठेकेदार के अपहरण और लेवी की वसूली के लिए जमा हुए हैं. 1 फरवरी 2022 को बिहार पुलिस और एसएसबी ने साथ मिलकर नक्सलियों के उस ग्रुप पर धावा बोला. पुलिस को आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलायी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई और इसमें दो नक्सली वीरेंद्र कोड़ा और जगदीश कोड़ा को पुलिस ने मार गिराया था. पुलिस की छापेमारी में वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया था. इस मामले में साहस दिखाने के लिए लखीसराय के तत्कालीन एसपी सुशील कुमार और एसआई अनिरूद्ध कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.