सासाराम में करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, दीपावली की सफाई के दौरान हादसा Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar News:ओबरा के NDA वोटर्स में मचा हड़कंप..! गाली-गलौज, धमकी और पिटाई करने वाले नेता को 'चिराग' ने बनाया उम्मीदवार, चर्चा- अब आतंक और बढ़ने वाला है.... Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही महागठबंधन का उम्मीदवार अरेस्ट, आपराधिक मामले में बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही महागठबंधन का उम्मीदवार अरेस्ट, आपराधिक मामले में बड़ा एक्शन बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर Bihar Election News : BJP में कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, 33% पुराने कैंडिडेट का नाम कटा; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 14 Aug 2023 04:48:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के दो पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, दो पुलिस पदाधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 17 अन्य को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान पाने वाले पुलिस पदाधकारियों के नाम का एलान किया गया है.
बिहार के जिन दो पुलिस पदाधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा उनमें पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुशील कुमार और सब इस्पेक्टर अनिरूध कुमार शामिल है. सुशील कुमार फिलहाल में मधुबनी में तैनात हैं, वहीं, अनिरुध कुमार लखीसराय में पोस्टेड हैं.
केंद्र सरकार ने बिहार के दो पदाधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित करने का एलान किया है. विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल पाने वालों में डीजी (ट्रेनिंग) प्रीता वर्मा और डीजी (बीएसएपी) अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर का नाम शामिल हैं. बता दें कि 25 साल की सेवा कर लेने वाले आईपीएस अधिकारियों को ये मेडल दिया जाता है.
वहीं, केंद्र सरकार ने बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल देने का भी एलान किया है. उन्हें सराहनीय काम के लिए पुलिस मेडल मिला है. जिन्हें पुलिस मेडल देने का एलान किया गया है उनमें मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार, कटिहार के रेल एसपी संजय भारती, सोनपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार, छपरा सदर के एसडीपीओ संतोष कुमार, पटना के एएसपी अजय कुमार, समस्तीपुर के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, एसटीएफ के इंस्पेक्टर वीरेद्र कुमार मेधावी, पटना के एसआई गुलाम मुस्तफा, सीआईडी के एसआई इस्तखार खान, सीआईडी के एएसआई बिन्नू रजक, राहुल कुमार, कमल झा, हवलदार अंगद सिंह यादव, विजय कुमार सिंह, सिपाही अमरेन्द्र कुमार मिश्रा, राहुल कुमार, और शंभु कुमार, कांस्टेबल का नाम शामिल है.
नक्सलियों से मुकाबले के लिए मिला गैलेंट्री
बिहार के जिन दो पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री अवार्ड मिला है उनमें एसपी सुशील कुमार और सब इंस्पेक्टर अनिरूद्ध कुमार का नाम शामिल है. 2022 में दोनों लखीसराय में पदस्थापित थे. 30 जनवरी 2022 को पुलिस को सूचना मिली कि मोस्ट वांटेड नक्सली अनुज दा उर्फ परवेज दा उर्फ सहदेव सोरन, अर्जुन कोड वीरेंद्र कोड़ा , बालेश्वर कोटा जगदीश कोड़ा और रेणुका कोड़ा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन नक्सलियों का एक गिरोह किसी ठेकेदार के अपहरण और लेवी की वसूली के लिए जमा हुए हैं. 1 फरवरी 2022 को बिहार पुलिस और एसएसबी ने साथ मिलकर नक्सलियों के उस ग्रुप पर धावा बोला. पुलिस को आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलायी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई और इसमें दो नक्सली वीरेंद्र कोड़ा और जगदीश कोड़ा को पुलिस ने मार गिराया था. पुलिस की छापेमारी में वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया था. इस मामले में साहस दिखाने के लिए लखीसराय के तत्कालीन एसपी सुशील कुमार और एसआई अनिरूद्ध कुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.