1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sun, 16 May 2021 01:54:26 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार के गया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को नंगा कर सरेआम रोड पर घुमाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना गया जिले के बोधगया का है, जहां एक मोहल्ले में कुछ लोगों ने तीन नाबालिग बच्चों को नंगा कर सड़क पर घुमाया. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा की बैट्री चोरी के आरोप में लोगों ने इन तीनों बच्चों को पकड़ा और उनके कपड़े उतारकर रोड पर घुमाया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसी भी व्यक्ति ने इन बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की.
नाबालिग लड़कों के साथ हुई इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि सड़क पर भारी भीड़ चल रही है और इन लड़कों को जकड़कर उन्हें घुमाया जा रहा है. यह घटना विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद गया जिले के एसएसपी आदित्य कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया.
एसएसपी ने तत्काल आदेश देकर भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कराई. उन्होंने बताया कि इसे लेकर बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. अब तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.