1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Jan 2024 01:58:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न देने का एलान करने के बाद उसको लेकर सियासत तेज हो गई है। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद सभी दलों में इसका क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। वहीं अब अलग-अलग लोगों को भारत रत्न देने की भी मांग उठने लगी है।
एक तरफ जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने काशी राम को भारत रत्न देने की मांग की है तो वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी बिहार के दो महान विभूतियों को भारत रत्न देने की मांग उठा दी है। मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं। केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा कर न केवल उनका सम्मान बढ़ाया है बल्कि सभी पिछड़ी जातियों और जनजातियों का सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार के माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी को भी भारत रत्न का सम्मान मिले। दशरथ मांझी ने समाज दबे कुचले लोगों के लिए बहुत कुछ किया। इसके अलावा उन्होंने बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के लिए भी भारत रत्न का सम्मान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था की मोदी है तो मुमकिन है आज ये बात साबित हो गई।