Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Sun, 06 Jun 2021 02:02:55 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : बिहार के किशनगंज जिले से प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे. दरअसल एक प्रेमी ने अपनी नई प्रेमिका के साथ मिलकर एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और अपनी पहली प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा करते हुए किशनगंज पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसकी नई प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घटना किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बाँसबाड़ी गांव के रहने वाले मो0 मंजर आलम की बहन सबीना बेगम (15) की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक 26 मई को शाम में 4 बजे घर से शौच के लिए निकली सबीना बेगम की हत्या उसके प्रेमी ने ही एक दूसरी प्रेमिका के साथ मिलकर की. बताया जा रहा है कि शौच के लिए घर से फजाई सबीना जब काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो 30 मई को उसके घरवालों ने बहादुरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस में शिकायत की.
बहादुरगंज थाना में कांड सं0-154/21 में अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस ने 31 मई को कोचाधामन थानान्तर्गत मचकुरी गाँव के चौड़ स्थित मकई के खेत से एक लड़की का शव बरामद किया. मृतक लड़की की पहचान सबीना बेगम के रूप में की गई, जो गायब थी. सबीना बेगम के परिजनों द्वारा चप्पल और कपड़े के आधार पर शव को सबीना बेगम के रूप में पहचान किया गया.
इस हत्याकांड को लेकर बहादुरगंज के थानाध्यक्ष अरूण कुमार राम और तकनीकी शाखा के कर्मियों ने छानबीन शुरू की. टीम ने जांच के क्रम में सबूत इक्कठा करते हुए 4 जून को बहादुरगंज थाना के बाँसबाड़ी वार्ड नंबर 10 में रहने वाले मो0 नाजिम के बेटे राहिल आलम (25) को गिरफ्तार किया, जो सबीना का प्रेमी निकला. पूछताछ के सबीना के प्रेमी राहिल आलम ने कुबूल किया कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. अपना गुनाह कुबूल करते हुए इस शख्स ने एक अन्य लड़की नाजली बेगम के बारे में में भी पुलिस को बताया और कहा कि ये लड़की भी इस हत्याकांड में शामिल है, जो उसकी नै गर्लफ्रेंड है.
राहिल ने बताया कि पूर्व में लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लॉकडाउन में घर आया और घर पर ही सिलाई का काम करने लगा. सिलाई के क्रम में ही सबीना बेगम सिलाई के दुकान पर आया-जाया करती थी. आने-जाने के क्रम में हम दोनों के बीच प्रेम हो गया और दोनों एक-दूसरे से मिलने जुलने लगे. तकरीबन एक-डेढ़ वर्ष तक हम दोनों एक-दूसरे से मिलते जुलते रहे. इसी क्रम में तीन-चार माह पहले एक और लड़की नाजली बेगम, जो सोन्था की रहने वाली है, उससे मोबाईल पर बातचीत होने लगी. बातचीत के क्रम में राहिल की नाजली बेगम से प्रेम हो गया और नाजली बेगम से मिलने जुलने लगा. परंतु सबीना बेगम मुझ पर शादी का दबाब डालने लगी. परंतु राहिल अपनी नई गर्लफ्रेंड नाजली बेगम से शादी करना चाहता था.
राहिल ने बताया कि "करीब दस-पन्द्रह दिन पहले मैं नाजली बेगम से मिलकर सबीना बेगम के बारे में सारी बात बताया कि सबीना बेगम मुझसे शादी करना चाहती है, परंतु मैं उससे शादी नहीं करना चाहता. सबीना बेगम हम दोनों के बीच रोड़ा बन गयी है." इस बीच नाजली बेगम और राहिल ने सबीना बेगम को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. राहिल ने सबीना बेगम से बातचीत कर शादी करने को लेकर घर से भागने के लिए राजी किया.
26 मई को शाम में 4 बजे के आसपास सबीना से चरघरिया पहुँचने के लिए कहा और नाजली बेगम भी वहाँ पहुँच गयी. पुनः वहाँ से ये तीनों करीब तीन कि0मी0 पैदल अंदर गये, शाम में करीब 6-7 बजे तीनों मकई के खेत के पास पहुंचे और नाजली को मकई के खेत के बाहर बैठा दिये. राहिल और सबीना मकई के खेत के अंदर गये और दोनों ने संबंध बनाया. इसी क्रम में राहिल ने अपने जींस के पैकेट से चाकू निकालकर सबीना के गला और चेहरे पर तीन चार बार वार किया. सबीना वहीं छटपटाकर दम तोड़ दी. राहिल ने चाकू को जंगल में फेंक दिया और वहां से भाग निकला.
किशनगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी-प्रेमिका दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राहिल आलम (25) और उसकी नई प्रेमिका नाजली बेगम न स्वीकार किया है कि उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.