Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Fri, 04 Jun 2021 08:09:32 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : बिहार के किशनगंज में एक लड़की ने युवक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोपी युवक ने दोनों के बीच प्रेम संबंध और लव मैरिज की बात कही है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस एफआईआर दर्ज की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र की है, जहां एक मोहल्ले में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल अभिजीत नाम का एक युवक अपनी मां और फ्रेंड के साथ एक लड़की के घर पहुंचा और उसने दावा कि लड़की उसकी पत्नी है. दोनों ने दिल्ली भागकर शादी की है और अब लड़की शादी की बात से मुकर रही है. वह अपने घर वालों के दबाव में है. इसलिए ससुराल नहीं जा रही है. अभिजीत ने कोर्ट और शादी का डॉक्यूमेंट भी पुलिस और लोगों को दिखाया है.
लड़की को पत्नी बताकर ससुराल ले जाने आया अभिजीत उसके परिजनों के साथ हाथापाई पर उतर आया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की मानें तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में युवती के परिजनों का आरोप है कि जब सभी लोग घर में सोए हुए थे, तभी अभिजीत अचानक उनके घर में घुस गया और युवती के पिता के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वो लहूलुहान हो गए.
हंगामे के बीच लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिजीत को अपने साथ थाने लेकर चली गई. अभिजीत का कहना है कि युवती से चार साल पहले उसकी शादी हो चुकी है. शादी दोनों की रजामंदी से हुई थी. लेकिन अब युवती परिजनों के दबाव में उसपर जबरन शादी करने का आरोप लगा रही है और शादी से मुकर रही है. अभिजीत ने कहा कि अगर युवती को उसके साथ नहीं रहना है, तो वो उसे तालाक दे दे. उसकी जिंदगी बर्बाद न करे.
इधर, युवती ने बताया कि चार साल पहले युवक नशे की हालत में उसे दिल्ली लेकर चला गया था. परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद किशनगंज पुलिस टीम ने दिल्ली पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया था. किशनगंज आने के बाद उसे सात दिनों तक थाने में रखा गया और जहां युवक अभिजीत की मां ने उस पर बयान ना देने का दबाव बनाया.
युवती की मानें तो थाने में बयान देने के बाद अभिजीत के परिजनों ने उसके परिवार के ऊपर एसटीएससी एक्ट में केस कर दिया. चार साल से मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच ये घटना हुई है. युवती के पिता का कहना है कि अगर उनकी बेटी युवक के साथ जाना चाहे तो वे गाजे बाजे के साथ उसे भेज देंगे. लेकिन उनकी बेटी युवक के साथ नहीं जाना चाहती. ऐसे में उन्हें न्याय चाहिए.