Bihar News: बिहार पुलिस की बेकाबू जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार पुलिस की बेकाबू जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत नाजुक Encounter in Bihar: बिहार में एनकाउंटर, STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़; एक अपराधी को गोली लगी उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' Bihar Crime News: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna News: शिक्षा के क्षेत्र के प्रेरणाश्रोत विपिन सिंह: सोंच, समर्पण और सेवा ने हजारों युवाओं को उनके सपनों की मंजिल दिलाई बम बनाते समय हुआ जोरदार धमाका, एक हाथ का पंजा उड़ा, जांच में जुटी पुलिस Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Waqf Act Supreme Court hearing: अदालत संसद द्वारा बनाए गए कानूनों में मनमानी दखल नहीं दे सकती..सुनवाई में क्या बोले चीफ जस्टिस?
1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Apr 2021 09:10:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने जो कदम उठाया है, उसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. महज 24 घंटे में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जी हां, बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 48 घंटे बाद 3 हजार से कम मरीज सामने आये हैं. गौरतलब हो कि इससे पहले शनिवार को 3469 और रविवार को 3756 पॉजिटिव मरीज मिले थे.
सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के भीतर 2999 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये बिहार के लोगों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर है. लेकिन जिस तरीके से बिहार के लोगों ने राज्य सरकार के फैसले के साथ खड़ा होने संकेत दिया है, उससे यही लग रहा है कि बिहार कोरोना से लड़ाई में पिछली बार की तरह इस बार भी कम क्षति वाला राज्य बना रहेगा.
गौरतलब हो कि दो दिन पहले शनिवार को 3469 और रविवार को 3756 पॉजिटिव मरीज मिले थे. लेकिन सोमवार को 2999 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यानि कि अगर पिछले दिन के आंकड़े से तुलना की जाये तो तक़रीबन 20% कम मरीज आज मिले हैं. हालांकि सरकार के आंकड़े के मुताबिक मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है. शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में रहने वाले आधा दर्जन लोगों की मौत कोरोना से हुई.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को फिर 3 संक्रमितों की जान गई है. तीनों कोरोना के सीवियर अटैक से पीड़ित थे और सांस में काफी समस्या आ गई थी. इसमें एक संक्रमित पटना के पत्रकार नगर थाना एरिया का रहने वाला था. अन्य दो मरने वालों में एक सीमामढ़ी और मधेपुरा जिले के रहने वाले थे.
बिहार सरकार की ओर से दिए गए ताजा आंकड़े के मुताबिक राजधानी पटना में भी संक्रमण की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई है. पटना में भी 48 घंटे बाद 1200 से कम मरीज मिले हैं. सोमवार को यहां सिर्फ 1197 मरीज मिले. जबकि शनिवार और रविवार को 1382 और 1431 पॉजिटिव मरीज मिले थे. अन्य जिलों की बात करें तो बेगूसराय में 102, भागलपुर में 161, गया में 184, मुजफ्फरपुर में 141, समस्तीपुर में 116 और सीवान में 87 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 12, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 80,018🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,67,559 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 17052 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.48 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/CHJC3xHRK2
बिहार में पिछले 24 घंटे में 80 हजार 18 लोगों की टेस्ट की गई है, जिसमें 2999 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि अबतक कुल 2 लाख 67 हजार 559 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.48 है. फिलहाल सूबे में 17 हजार 52 एक्टिव मामले हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का असर बिहार पर भी दिख रहा है. सोमवार को पटना जंक्शन और दानापुर आने वाली महाराष्ट्र की ट्रेनों में कुल 50 से अधिक यात्रियों में कोरोना वायरस पहचान की गई है. जिसके कारण यहां के लोगों को बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.