1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Jun 2021 04:10:05 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI : बिहार में कोरोना काल में भी अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस वक़्त एक बड़ी खबर बिहार के मधुबनी जिले से सामने आ रही है, यहां अपराधियों ने एक प्रोफेसर का मर्डर कर दिया है. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बलहा गांव में बेलगाम अपराधियों ने घर में घुसकर प्रोफेसर को मौत के घाट उतार दिया है. मृतक प्रोफेसर की पहचान विजय शंकर झा के रूप में की गई है, जो राजनगर कॉलेज में पढ़ाते थे. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि प्रोफेसर विजय शंकर झा अपने घर में सोये हुए थे. इस दौरान बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.
आशंका जताई जा रही है कि विजय शंकर झा की कुदाल से हत्या की गई है. क्योंकि उनकी डेड बॉडी के पास खून से सना एक कुदाल भी मिला है. मौके पर पहुंची मधुबनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.