बिहार : मुखिया पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, भांजे को लगी गोली, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 31 Jan 2022 01:36:57 PM IST

बिहार : मुखिया पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, भांजे को लगी गोली, हालत गंभीर

- फ़ोटो

ARWAL : इस वक्त बड़ी खबर अरवल से आ रही है जहां मुखिया पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. मुखिया के गाड़ी पर अचानक बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए हमला कर दिया. इस गोलीबारी में इस घटना में मुखिया के भांजे गंभीर रूप से जख्मी हैं. फिलहाल इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. 


घटना अरवल जिले के मेहंदिया थाना इलाके की है जहां इन्जोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल की गाड़ी पर अचानक बाइक सवार अपराधियों ने गेहुआ बीघा गांव के समीप गोलीबारी कर दिया. इस गोलीबारी में मुखिया के भांजे मुकेश पटेल गंभीर रूप से घायल हैं.


जानकरी के अनुसार मुखिया सोमवार की सुबह अपने कार्य से कलेर प्रखंड जा रहे थे तभी पहले से घाट लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. गोलीबारी की इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. गोली लगने से घायल मुखिया के भांजे को इलाज के लिए अरवल के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है