Bihar: नालन्दा में तमंचा लहराते हुए बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Feb 2023 12:54:20 PM IST

Bihar: नालन्दा में तमंचा लहराते हुए बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल

- फ़ोटो

NALANDA: प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियार दिखाकर दबंगई दिखाना युवाओं का अब एक नया शौक बनता जा रहा है। हाल ही में एक ताजा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां बिहार के नालन्दा में तमंचा लहराते हुए बाइक सवार युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है।


दरअसल, खुदागंज थाना इलाके के चुलहाई बीघा गांव निवासी दो युवक लाल बाबू उर्फ रंजन और दीपक कुमार का सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ। बता दें कि वीडियो में एक युवक बाइक पर तमंचा लहराते हुए दिख रहा है।


अक्सर सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने के चक्कर में लोग अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भी भेजा जाता है। तमाम वीडियो वायरल होने के बाद भी युवाओं में हथियारों का शौक और भौकाल दिखाना बंद नहीं हो रहा है।