ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

युवा कर्म कौशल सम्मान समारोह का आयोजन, राज सिंह को IG विकास वैभव ने किया सम्मानित

1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Mar 2021 09:38:22 PM IST

युवा कर्म कौशल सम्मान समारोह का आयोजन, राज सिंह को IG विकास वैभव ने किया सम्मानित

- फ़ोटो

PATNA : सोमवार को पटना के तारामंडल में 22 मार्च को सेमिनार सह युवा कर्म कौशल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव ने किया.  इस कार्यक्रम में मैग्नेटर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन राज सिंह को बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के सर्वश्रेष्ठ युवा उत्प्रेरक का सम्मान बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव आई जी विकास वैभव ने प्रदान किया.


छपरा जिले के सोनपुर अनुमंडल के बरबट्टा ग्राम निवासी राजा साहब स्व लगन देव सिंह के पौत्र और  वरिय अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के बेटे मैग्नेटर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन राज सिंह को बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के सर्वश्रेष्ठ युवा उत्प्रेरक का सम्मान बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव आई जी विकास वैभव ने प्रदान किया.


राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के द्वारा पटना के तारामंडल सभागार में बिहार दिवस के उपलक्ष में कर्म कौशल सम्मान 2021 का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे बिहार से 300 चुनिंदा युवाओं को बुलाया गया था आयोजित कार्यक्रम में स्वरोजगार के क्षेत्र में राज सिंह के द्वारा अल्प आयु में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया सर्वविदित है कि राज सिंह सोनपुर के चर्चित राजा साहब स्वर्गीय लगन देव सिंह के पौत्र हैं तथा इनके पिता वरीय अधिवक्ता भाजपा नेता ओम कुमार सिंह है।


इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद करोड़ों का पैकेज छोड़कर राज सिंह ने बिहार को अपनी कर्मभूमि बनाई है तथा यहां स्टार्टअप के तहत हजारों युवाओं को रोजगार भी प्रदान किया है। अल्पायु में ही स्व रोजगार के क्षेत्र में इनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी बिहार सरकार गृह में विशेष सचिव  विकास वैभव ने भी राज सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ऊर्जावान युवा ही बिहार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं बिहार में मेधा की कमी नहीं  अवसर भी यहां पर उपलब्ध है ऐसे में बिहार के राज सिंह जैसे युवा बिहार को अगर अपनी कर्मभूमि बनाकर यहां से रोजगार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं यह काफी सराहनीय कार्य है.


राज सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री ओम कुमार सिंह ऐवम कम्पनी के डायरेक्टर युवराज, ऋतुराज एवं कंपनी के इंजीनियर भोला सिंह, नीतीश कुमार, विवेक सिंह, मिथलेश पासवान को दिया जिन्होंने कम्पनी को इस मुक़ाम पे लाने में मदद की. राज सिंह ने कार्यक्रम के संयोजक अनूप नारायण सिंह का धन्यवाद किया जिन्होंने बिहार के युवाओ के लिए मंच प्रदान किया.


आयोजित कार्यक्रम में वेद व कुराण के ज्ञाता चर्चित इतिहास विद गुरु डॉक्टर एम रहमान किसान रत्न कुमार अभिषेक फिल्म निर्माता रजनीकांत पाठक फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य अनूप नारायण सिंह विकास शाही कन्हैया जी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।