1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sat, 11 Feb 2023 03:23:23 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से हैं। जहां नटवार थाना क्षेत्र के जमोरी गांव में भतीजे ने लाठी से मार कर अपने ही चाचा की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेज दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि चाचा भतीजे में पुरानी रंजिश थी तथा जमीन को लेकर भी विवाद था। उसी विवाद में भतीजे ने बहादुर लाल पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर चोट लग जाने के कारण बहादुर लाल की मौत हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। उधर वारदात के बाद आरोपी फरार है।