ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम Bollywood: कई सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी संजू बाबा की यह सुपरहिट फिल्म, की थी ताबड़तोड़ कमाई.. थोक में जीते थे अवार्ड IPL 2025: प्लेऑफ से ठीक RCB का धाकड़ बल्लेबाज टीम से बाहर? इंग्लैंड जाने को लेकर आया फैसला Bihar Politics: आखिर निषाद को आरक्षण कब मिलेगा? पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले VIP ने पूछे पांच सवाल Bihar Politics: आखिर निषाद को आरक्षण कब मिलेगा? पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले VIP ने पूछे पांच सवाल Bihar News: बिहार की 300 करोड़ से अधिक की योजना को केंद्र की मंजूरी, चुनाव से पहले ये मोदी की सौगात ठेकेदारी के बाद नेतागिरी का सपना..! जहानाबाद से टिकट के लिए गणेश परिक्रमा कर रहे 'परजीवी' नेता, चेहरा चमकाने को पानी की तरह बहा रहे पैसा, पर... Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया

रामविलास की 76वीं जयंती पर हाजीपुर में आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण, बिहार के सभी जिलों में लगेगी प्रतिमा

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jul 2022 01:52:16 PM IST

रामविलास की 76वीं जयंती पर हाजीपुर में आदमकद प्रतिमा का होगा अनावरण, बिहार के सभी जिलों में लगेगी प्रतिमा

- फ़ोटो

PATNA: पद्मभूषण रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण 5 जुलाई को होगा। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में रामविलास की प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसकी शुरुआत उनके कर्म भूमि हाजीपुर से की जाएगी। 


चिराग पासवान ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान की 76वीं जयंती पर बाबा चौहरमल नगर में 6 फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। चिराग ने कहा कि पार्टी के लिए यह बड़ा दिन है। पुत्र होने के नाते मेरे लिए भावुक दिन है। कार्यक्रम में परिवार के सभी लोग मौजूद रहेंगे। चाचा पशुपति पारस मेरे चाचा हैं भले ही वे मुझे अपना भतीजा नहीं मानते हो लेकिन हमने उन्हें भी  निमंत्रण भेजा है। यह मेरी जिम्मेवारी भी बनती है। 


रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाए जाने पर कहा कि लोजपा (रामविलास) पार्टी खुद पद्मभूषण रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाने में समर्थ है। पार्टी सरकार के दया पर नहीं है हमलोगों ने फैसला लिया है कि बिहार के सभी जिलों में पार्टी की तरफ से रामविलास पासवान की प्रतिमा लगायी जाएगी। 


लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए का मतलब नीतीश कुमार कहते हैं तो इसमें वे क्या गलत बोल रहे हैं जो लोगों को अच्छा नहीं लग रहा। बिहार के मौजूदा एनडीए सरकारर में विरोधाभास खुलकर नजर आता है।


 बात चाहे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का मामला हो, जातिगत गणना,अग्निपथ योजना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी या फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून इन सभी मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू के बीच विरोधावास दिखाई देता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों का खुलकर विरोध बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष करते दिखते हैं। एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में एक अलग गठबंधन तैयार हो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 


चिराग ने कहा कि जब हर विषयों पर विरोधाभास रहने के बावजूद एक साथ क्यों है? एक मात्र कारण सत्ता की लालच है। मीडिया ने पूछा कि अब आप किस तरफ जाएंगे तब चिराग ने कहा कि यह चुनाव के वक्त ही तय करेंगे कि महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे या फिर एनडीए का हिस्सा। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को जो प्राथमिकता देता उसके साथ हम जाएंगे।