ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : नीतीश कुमार फिर बना सकते हैं इतिहास, जानिए कब-कब संभाली सत्ता की कमान; क्या रहा है अबतक के CM बनने की कहानी Bihar Election 2025 : ‘18 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा...’, तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को झुठलाया, कहा – आ रही है महागठबंधन की सरकार, लिखकर रख लो... UPSC Mains Result 2025: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2736 उम्मीदवार सफल; अब इंटरव्यू राउंड की करें तैयारी UPSC Mains Result 2025: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2736 उम्मीदवार सफल; अब इंटरव्यू राउंड की करें तैयारी Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, सनी देओल ने दिया हेल्थ अपडेट; कहा- "वे ठीक हो रहे हैं और रिकवर कर रहे हैं" PMCH Patna : पटना के इस अस्पताल में ईएनटी मरीजों के लिए राहत, शुरू हुआ 30 बेड का अत्याधुनिक इंडोर वार्ड Bihar Election 2025: समस्तीपुर और सीवान के बाद अब यहां मिलीं सैकड़ों VVPAT स्लिप्स, वोटिंग की गोपनीयता पर उठ रहे सवाल Bihar Election 2025: समस्तीपुर और सीवान के बाद अब यहां मिलीं सैकड़ों VVPAT स्लिप्स, वोटिंग की गोपनीयता पर उठ रहे सवाल Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में नेता जी ने इस चीज़ में जमकर उड़ाए रुपए, हजारों-लाखों नहीं करोड़ों कर दिए खर्च; जानिए क्या है वह पूरी खबर Bihar Election 2025 : मतगणना के दिन पटना में ट्रैफिक प्लान जारी, ए.एन. कॉलेज के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक

बिहार के विधायकों को मिली नई जिम्मेवारी, ये MLA बनाए गए विश्वविद्यालयों के सिंडिकेट सदस्य

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Jan 2023 10:13:14 AM IST

बिहार के विधायकों को मिली नई जिम्मेवारी, ये MLA बनाए गए विश्वविद्यालयों के सिंडिकेट सदस्य

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधासभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विधायकों को राज्य के विश्वविद्यालयों का सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया है। जिसको लेकर विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र, पन्ना लाल पटेल, अरुण सिन्हा, अनिरुद्ध कुमार, विजय कुमार, रेखा देवी, गोपाल रविदास, सिद्धार्थ सौरभ, सिद्धार्थ पटेल, डा. निक्की हेम्ब्रम को पटना विश्वविद्यालय सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य विधायकों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है।


बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने एमएलए ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, नितिन नवीन, संदीप सौरभ, रेखा देवी, कौशल किशोर, मुकेश कुमार रौशन, कृष्ण मुरारी शरण तथा विश्वनाथ राम को पाटिलपुत्र विवि के सिंडिकेट का सदस्य बनाया है जबकि विधायक महबूब आलम, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मो. इजहार असफी, युसुफ सलाहउद्दीन, मो. नेहालउद्दीन, मो. कामरान, इजहारुल हुसैन को एमएमएच अरबी-फारसी विवि पटना के सिंडिकेट का सदस्य मनोनीत किया है।


MLA विजय शंकर दुबे, सत्यदेव राम, डा. रामानुज प्रसाद, डा. सीएन गुप्ता, अमरेन्द्र पांडेय, प्रेम शंकर, डा. सत्येन्द्र और बच्चा पांडेय, एलएन मिथिला विवि में संजय सरावगी, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अजय, अमन भूषण हजारी, मीना, भारत भूषण, रणविजय साहू, राजवंशी महतो, सूर्यकांत प्रसाद, मनोहर सिंह को जयप्रकाश विवि छपरा का सदस्य बनाया गया है जबकि अजीत शर्मा, दामोदर रावत, डा. संजीव, भूदेव चौधरी, ललित मंडल, अली अशरफ सिद्दीकी, पवन कुमार यादव, प्रफुल्ल कुमार मांझी, रामवृक्ष सदा, डा. निक्की हेम्ब्रम तिलकामांझी विवि भागलपुर में सदस्य बनाए गए हैं।


वहीं विधायक विजेन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र गुप्ता, राजीव कुमार, मुकेश रौशन, पंकज मिश्र, लखेन्द्र रौशन, शशिभूषण सिंह, सिद्धार्थ पटेल और अमर कुमार पासवान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य बनाएं गए हैं तो तारकिशोर प्रसाद, महबूब आलम, मनोहर सिंह, मो. आफाक आलम, अचमित ऋषिदेव, शकील अहमद खां, सैयद रुकनुद्दीन अहमद, विजय सिंह, सउद आलम, वीणा भारती को पूर्णिया विवि का सदस्य मनोनीत किया गया है।


आर्यभट्ट ज्ञान विवि की सभा के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री हरिनारायण सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, कदवा विधायक शकील अहमद खां व मोहनिया विधायक संगीता को मनोनीत किया गया है। वहीं बीएनमंडल विवि मधेपुरा में 9 विधायक सिंडिकेट के सदस्य बनाए गए हैं। इनमें नरेन्द्र नारायण यादव, निरंजन मेहता, रत्नेश सदा, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, गुंजेश्वर साह, आलोक रंजन, चन्द्रहास चौपाल, वीणा भारती और युसुफ सलाहउद्दीन शामिल हैं। जबकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज मंजिल, राहुल तिवारी, रामविशुन सिंह, अजीत, संगीता, भरत बिंद, संतोष मिश्र, विजय मंडल को सदस्य बनाया गया है और बिहार कृषि विवि सबौर में अजीत शर्मा, जितेन्द्र, राकेश रौशन, विजय, शालिनी, अली अशरफ सिद्दीकी, ललन कुमार सिंडिकेट के सदस्य मनोनीत किए गए हैं।