1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jan 2024 02:28:16 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कुढ़नी विधानसभा के मनियारी थाना अंतर्गत वीआईपी पार्टी के पंचायत अध्यक्ष अर्जुन सहनी से मिले। उन पर झूठे केस और उनकी लड़की के साथ पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई किये जाने और प्रमोद सहनी पर मनियारी थाना पुलिस द्वारा झूठे SC ST केस में फँसाये जाने को लेकर मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर SSP से मिले।
मुजफ्फरपुर एसएसपी से मिलने के बाद मुकेश सहनी पीड़ित परिवारों से भी मिले। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते उन्होंने एसएसपी से मुलाकात के दौरान मिले आश्वासन की जानकारी देते हुए कहा कि एसएसपी ने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कराकर जो भी विधि सम्मत कारवाई होगी की जाएगी।
पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हमलोगों की नजर बिहार के राजनीतिक हलचल पर है और जो भी बिहार के हित में फैसला होगा वह सही समय पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति है।

