1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 19 Dec 2024 11:33:45 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलों की परफॉरमेंस रिपोर्ट जारी किया है. नवंबर महीने की परफॉरमेंस रिपोर्ट में शेखपुरा को पहला स्थान मिला है, वहीं पटना सबसे पिछले पायदान पर है.
शेखपुरा पहले पायदान पर
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रिपोर्ट में 8 प्वाइंट्स का उल्लेख किया गया है. जिसमें दाखिल खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, डीसीएलआर कोर्ट,एडीएम कोर्ट समेत आठ बिदुंओं का जिक्र है. शेखपुरा जिला ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किए हैं. लिहाजा इस जिले को नवंबर महीने में पहले स्थान पर रखा गया है. बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले पांच जिले हैं शेखपुरा,दूसरे नंबर पर बांका जिला है. जहानाबाद तीसरा, सिवान चौथे और वैशाली पांचवे स्थान पर है.
पटना का स्थान सबसे नीचे
वही, सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों की लिस्ट में निचले पायदान पर पटना जिला है .इसे 38 वां स्थान मिला है. 37 वें नंबर पर लखीसराय, 36 नंबर पर नवादा, 35 वें नंबर पर पूर्वी चंपारण ,34 नंबर पर शिवहर, 33 नंबर पर सहरसा, 32 नंबर पर अररिया, 31 नंबर पर जमुई और तीसवें नंबर पर रोहतास जिला शामिल है.