ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में 8 घंटे से ज्यादा काम करवाने पर देना होगा दुगना वेतन, नया आदेश जारी Patna: आज शाम बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक, बिहार चुनाव के लिए तय होगा एजेंडा Bihar News: शादी में DJ वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने दूल्हे और बारातियों को बनाया बंधक Police Encounter: आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, चंदन मिश्रा हत्याकांड में तौसीफ को हथियार देने वाले बलवंत और रविरंजन को लगी गोली Bihar News: शराब तस्कर को पकड़ने जा रही उत्पाद विभाग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, SI सहित 4 घायल Bihar Crime News: बेगूसराय में पत्नी के सामने पति की हत्या, आक्रोशित परिजन पुलिस पर हुए हमलावर Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी, बाकियों में उमस और गर्मी का रहेगा प्रकोप कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? अचानक.. रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा की वजह जानिए नीतीश के खास व शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा....वजह क्या है जान लीजिए.... BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत

बिहार: Lockdown का दूसरा दिन, सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन

1st Bihar Published by: JITENDRA /DEEPAK/SONU/PRASHANT Updated Thu, 06 May 2021 03:21:28 PM IST

बिहार: Lockdown का दूसरा दिन, सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन

- फ़ोटो

DESK: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन का आज दूसरा दिन हैं। कोरोना की चेन को तोड़ने की मकसद से लगाए गये लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है।


 जिला प्रशासन और पुलिस की टीम इस काम दिन-रात लगी हुई है। वही बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस सजा भी दे रही है। ऐसे लोगों की पिटाई के साथ-साथ उठक-बैठक भी कराया जा रहा है। पुलिस की यह कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर ना निकले। घर में रहकर वे कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद करे। 


लॉकडाउन के दूसरे दिन आज पटना, बेगूसराय,नालंदा, दरभंगा, नवादा समेत अन्य जिलों में पुलिस की सख्ती देखने को मिली। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक कराया। वही कई जगहों पर लाठियां भी चटकाई गयी। इस दौरान पुलिस लोगों को समझाती भी नजर आई। 


सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह 7बजे  से सुबह 11 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश का दुकानदार पालन कर रहे हैं। बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में लोगों को लॉकडाउन पालन कराने के लिए खुद थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार और अंचलाधिकारी वीणा भारती सड़क पर उतर गये। इस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को समझाते नजर आएं। वही बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर डंडा भी बरसाया गया।


नालंदा में लॉकडाउन के दूसरे दिन आज 19 ऑटो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया। इन पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। 


दरभंगा में भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया गया। बेवजह घर से बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई की गयी। माइक के जरीए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गयी। लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वैसे लोगों से उठक-बैठक करायी जो बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखायी पड़े। दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।


 नवादा में भी लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती बरती। घर से बेवजह बाहर निकले वालों को उठक-बैठक कराया गया वही बिना हेलमेट वालों से 1000 रुपया भी जुर्माना लगाया गया। नवादा के डीएम यशपाल मीणा, नगर थाना क्षेत्र में प्रभारी थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद भी इस दौरान सड़क पर उतरे और लोगों से गाइडलान का पालन करने की अपील की। वही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना भी लगाया।