श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
1st Bihar Published by: JITENDRA /DEEPAK/SONU/PRASHANT Updated Thu, 06 May 2021 03:21:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन का आज दूसरा दिन हैं। कोरोना की चेन को तोड़ने की मकसद से लगाए गये लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है।

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम इस काम दिन-रात लगी हुई है। वही बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस सजा भी दे रही है। ऐसे लोगों की पिटाई के साथ-साथ उठक-बैठक भी कराया जा रहा है। पुलिस की यह कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर ना निकले। घर में रहकर वे कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद करे।

लॉकडाउन के दूसरे दिन आज पटना, बेगूसराय,नालंदा, दरभंगा, नवादा समेत अन्य जिलों में पुलिस की सख्ती देखने को मिली। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक कराया। वही कई जगहों पर लाठियां भी चटकाई गयी। इस दौरान पुलिस लोगों को समझाती भी नजर आई।

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह 7बजे से सुबह 11 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश का दुकानदार पालन कर रहे हैं। बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में लोगों को लॉकडाउन पालन कराने के लिए खुद थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार और अंचलाधिकारी वीणा भारती सड़क पर उतर गये। इस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को समझाते नजर आएं। वही बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर डंडा भी बरसाया गया।

नालंदा में लॉकडाउन के दूसरे दिन आज 19 ऑटो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया। इन पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

दरभंगा में भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया गया। बेवजह घर से बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई की गयी। माइक के जरीए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गयी। लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वैसे लोगों से उठक-बैठक करायी जो बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखायी पड़े। दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

नवादा में भी लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती बरती। घर से बेवजह बाहर निकले वालों को उठक-बैठक कराया गया वही बिना हेलमेट वालों से 1000 रुपया भी जुर्माना लगाया गया। नवादा के डीएम यशपाल मीणा, नगर थाना क्षेत्र में प्रभारी थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद भी इस दौरान सड़क पर उतरे और लोगों से गाइडलान का पालन करने की अपील की। वही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना भी लगाया।
