1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Tue, 03 May 2022 11:34:29 AM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : खबर औरंगाबाद से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी के पास से करीब तीन लाख रुपए के जेवर लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे शनिचर बाजार निवासी स्वर्ण कारोबारी नीरज कुमार सोनी करीब तीन लाख रुपए के गहनों की डिलीवरी करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार दिखाकर कारोबारी से लूटपाट करने लगे। स्वर्ण कारोबारी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने नीरज कुमार सोनी को तीन गोलियां मार दी और तीन लाख के आभूषण लूट लिया।
सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल कारोबारी को इलाज के लिए नवीनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कारोबारी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। गोली लगने से कारोबारी के पैर की हड्डी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। परिजनों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।