1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 03 May 2022 09:43:22 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया के बेटे की बेरहमी में हत्या कर दी है। मुखिया के बेटे का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है। घटना से गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव के साथ ब्लॉक गेट के पास सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतक की पहचान बथनाहा के पूर्वी पंचायत की मुखिया मंतोरणी देवी देवी के बेटे अनिल राम के रूप में की गई है। अनिल राम का खून से लथपथ शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि अज्ञात बदमाशों ने अनिल राम की हत्या कर शव को फेंक दिया है। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया।
इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही डीएसपी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल मुखिया पुत्र अनिल राम की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।