Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Apr 2023 11:59:18 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना बिहार के सीवान जिले में हुई है। यहां एक महिला को अपनी गरीबी की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। कर्ज के दो लाख रुपए नहीं लौटा पाने के कारण कर्ज देने वाले महिला के रिश्तेदार ने उसकी 11 साल की बेटी से जबरन शादी रचा ली है। युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पहले तो कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन जब शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
दरअसल, मैरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बुच्ची देवी ने पास के गांव लक्ष्मीपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार महेंद्र पांडेय से कर्ज के तौर पर दो लाख रुपए लिए थे। काफी दिनों तक जब महिला कर्ज के पैसे वापस नहीं कर सकी तो कर्ज देने वाले युवक ने उसके ऊपर दवाब बनाना शुरू कर दिया। लाख कोशिशों के बावजूद गरीब महिला कर्ज के रूपए नहीं चुका पा रही थी। इसी बीच कर्ज देने वाले युवक ने महिला के सामने प्रस्ताव रखा कि वह उसकी बेटी को अपने पास रखकर पढ़ाना लिखाना चाहता है। जिसके बाद महिला ने अपनी 11 साल की बेटी को उसके पास छोड़ दिया। कर्ज में दिए रुपए वापस नहीं मिलता देख एक दिन 40 वर्षीय युवक ने नाबालिग लड़की से जबरन शादी रचा ली।
बच्ची की मां का कहना है कि वह चाहती है कि उसकी बेटी वापस घर लौट आए। वहीं नाबालिग लड़की का कहना है कि उसकी मां ने ही उसे महेंद्र पांडेय के पास छोड़कर चली गई है। लड़की ने बताया कि उसकी मां ने महेंद्र पांडेय से कर्ज लिया था। उधर, पहले से शादीशुदा और दो बच्चो के पिता महेंद्र पांडेय लगातार बयान बदल रहा है। आरोपी कहता है कि उससे लगती हुई है, जो भी सजा मिलेगी भुगत लेगा। वहीं लड़की की मां को फोन कर धमकी देता है कि उसने बात बढ़ाई तो अंजाम बुरा होगा। आरोपी युवक रिश्ते में लड़की का चाचा लगता है।
काफी कोशिशों के बावजूद जब आरोपी महेंद्र पांडेय बच्ची को वापस नहीं किया तो नाबालिग लड़की की मां बुच्ची देवी ने मैरवा थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पहले तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में जब शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन नें आई और छापेमारी कर नाबालिग बच्ची को महेंद्र पांडेय के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।